IPL 2025:आज चेन्नई और कोलकाता की टीमें होंगीआमने-सामने,पांचवीं हार से बचना चाहेगी चेन्नई

स्पोर्ट्स डेस्क

IPL 2025 में अब तक का सफर चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कुछ खास नहीं रहा सीधे कहा जाये तो बेहद निराशाजनक रहा है अभी तक।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट।

 

 

 IPL 2025 का 25वां मैच आज एमए चिदंबरम स्टेडियम मेन चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा,IPL 2025 में अब तक का सफर चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कुछ खास नहीं रहा सीधे कहा जाये तो बेहद निराशाजनक रहा है अभी तक सफर। पांच में से चार मुकाबले हारने के बाद अब टीम शुक्रवार को चेन्नई के होम ग्राउंड पर गत विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ उतरेगी। यह मुकाबला CSK के लिए ‘करो या मरो’ जैसा हो गया है, क्योंकि प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार रखने के लिए अब हर मैच अहम होता जा रहा है।

 

धोनी की अगुआई में मैदान में उतरने वाली CSK को पिछले मैच में पंजाब किंग्स से 18 रन से हार का सामना करना पड़ा था। बल्लेबाजी और गेंदबाजी—दोनों ही विभागों में टीम लड़खड़ाती नजर आई है। मिडिल ऑर्डर का लगातार फ्लॉप होना और डेथ ओवरों में गेंदबाजों का रन लुटाना टीम के लिए चिंता का कारण बना हुआ है।

बताते चले की चेन्नई सुपरकिंग्स को आईपीएल के बीच में बड़ा झटका लगा है। सीएसके के नियमित कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ कोहनी में फ्रैक्चर के कारण आईपीएल से बाहर हो गए हैं। अब एमएस धोनी बाकी सीजन के लिए टीम की कप्तानी संभालेंगे।आईपीएल 2025 के 18वें सीजन की शेष बचे सभी मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई टीम के गाड़ी की ईंजन का काम करेंगे तथा अपने अनुभवों का जादू स्टंप के पीछे से ही पूरे मैदान में करते नजर आएंगे।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 इस प्रकार है

चेन्नई सुपर किंग्स:

महेंद्र सिंह धोनी, (कप्तान/विककेटकीपर), डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, शिवम दुबे, विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, मुकेश चौधरी, नूर अहमद, मथीशा पथिराना।

कोलकाता नाइट राइडर्स:

क्विंटन डी कॉक, सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, स्पेन्सर जॉनसन, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती

 

Voice of News 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *