
स्पोर्ट्स डेस्क
आईपीएल 2025 के 10वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की।। पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट।
आईपीएल 2025 के 10वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। दिल्ली की इस जीत में फाफ डु प्लेसिस और मिचेल स्टार्क का अहम योगदान रहा।
फाफ डु प्लेसिस ने 50 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि मिचेल स्टार्क ने गेंदबाजी में अपनी कातिलाना प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट झटके। स्टार्क की घातक गेंदबाजी ने हैदराबाद की बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया।
विशाखापट्टनम में दिल्ली ने 164 रन का टारगेट 16 ओवर में 3 विकेट पर हासिल कर लिया। ओपनर फाफ डु प्लेसिस ने 50 रन की पारी खेली। जैक फेजर मैगर्क ने 38 रन का योगदान दिया। दोनों ने 81 रनों की ओपनिंग साझेदारी की। केएल राहुल ने 15 रन बनाए। अभिषेक पोरेल 34 और ट्रिस्टन स्टब्स 21 रन बनाकर नाबाद लौटे। जीशान अंसारी ने 3 विकेट झटके।
टॉस जीतकर बैटिंग करने उतरी हैदराबाद 18.4 ओवर में 163 रन पर ऑलआउट हो गई। अनिकेत वर्मा ने 41 बॉल पर 6 छक्कों के सहारे 74 रन बनाए। मिचेल स्टार्क ने 5 विकेट झटके। कुलदीप यादव को 3 विकेट मिले।
इस जीत के साथ दिल्ली कैपिटल्स ने लगातार दो मैचों में जीत हासिल की है। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा है, और यह उसकी तीन मैचों में दूसरी हार थी।
“गांव की कटिंग चाय” मासिक पत्रिका,मां,बेटा, शराब, फावड़ा और हत्या, जानें क्या है? इन सभी में संबंध, हैरान कर देने वाले कुछ रोचक तथ्य एवं महत्वपूर्ण घटनाएं, हृदय को झकझोर देने वाली ये मासिक पत्रिका एक बार जरूर पढ़ें।https://t.co/8CU2pm7rBn
— Voice of News 24 (@VOfnews24) March 10, 2025


