आईपीएल 2025: चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच जोरदार मुकाबला

स्पोर्ट्स डेस्क

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का रोमांच बढ़ता जा रहा है, और फैंस को हर दिन एक से बढ़कर एक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। । पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट।

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का रोमांच बढ़ता जा रहा है, और फैंस को हर दिन एक से बढ़कर एक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। 18वें सीजन के 8वें मैच में शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी।

यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमें अब तक 1-1 मैच जीत चुकी हैं। चेन्नई ने अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हराया था, वहीं बेंगलुरु ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 7 विकेट से मात दी थी।

दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद है, और फैंस इस जंग को लेकर काफी उत्साहित हैं।

 

चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्‍लेइंग 11

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, सैम करन, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, नाथन एलिस/मथिशा पथिराना, खलील अहमद।

 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्‍लेइंग 11

फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, रसिख सलाम/भुवनेश्वर कुमार, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल।

Voice Of News 24 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *