बांग्लादेश के खिलाफ भारत का तीसरा टी20 मुकाबला आज, भारतीय टीम के पास क्लीन स्वीप का मौका

Voice Of News 24 

12 Oct 2024 10:13 AM

स्पोर्ट्स डेस्क

भारत और बांग्लादेश के बीच चल रहे तीन टी20 मैचो की श्रृंखला में भारत पहले दो मुकाबलों में जीत दर्ज कर ट्राफी अपने नाम कर चुका है। अब भारतीय टीम के दिग्गज क्लीन स्वीप की तैयारी में जुट गए हैं। वहीं बांग्लादेश के खिलाड़ी तीसरे मैच में वापसी करने पर जोर दे रहे हैं। पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅयस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट।

भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला आज शनिवार को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम, जो पहले ही सीरीज में 2-0 की बढ़त बना चुकी है, इस मैच में बांग्लादेश के खिलाफ क्लीन स्वीप करने की कोशिश करेगी।

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने दोनों मुकाबलों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है, और अब वे सीरीज को 3-0 से समाप्त करने का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरेंगे। इस सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों ने ही अपना दबदबा दिखाया है, जिससे टीम का मनोबल ऊंचा है।

तीसरे मैच में टीम इंडिया का ध्यान निरंतरता बनाए रखने और बांग्लादेश के खिलाफ एक और शानदार जीत दर्ज करने पर रहेगा।

भारत की संभावित प्लेइंग 11 इस प्रकार है…

अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन/जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रियान पराग, नीतीश कुमार रेड्डी, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मयंक यादव और हर्षित राणा।

 

Voice Of News 24 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *