प्रधानमंत्री ने राज्यसभा में अपने संबोधन के दौरान आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा

Voice Of News 24 

04 Jul 2024 09:33 AM

भारत के प्रधानमंत्री मोदी ने राज्यसभा में संबोधन के दौरान आम आदमी पार्टी और कांग्रेस को टारगेट करते हुए खूब बरसे। इस दौरान मोदी ने विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए किस तरह कहर बरपाया, पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅयस ऑफ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट।

प्रधानमंत्री ने राज्यसभा में अपने संबोधन के दौरान आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘जांच एजेंसियों पर आरोप लगाए गए हैं। कहा गया कि केंद्र सरकार, जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। शराब घोटाला करे AAP, भ्रष्टाचार करे AAP, बच्चों के क्लासरूम बनाने में घोटाले करे AAP, पानी में घोटाला करे AAP…AAP की शिकायत करे कांग्रेस और उसे कोर्ट तक घसीटे, लेकिन कार्रवाई हो तो गाली मोदी को दें।’ पीएम मोदी ने कहा अब आप और कांग्रेस साथी बन गए हैं। हिम्मत है तो आप वाले कांग्रेस पार्टी से जवाब मांगें। कांग्रेस देश को बताए कि कांग्रेस ने प्रेस वार्ता करके आप के घोटालों के जो इतने सारे सबूत देश के सामने रखे थे, वो सच्चे थे या झूठे थे?’
प्रधानमंत्री ने मुलायम सिंह यादव के बयान का किया जिक्र

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर अपने शासन के दौरान केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव के एक बयान का भी जिक्र किया। प्रधानमंत्री ने कहा ‘2013 में एक बयान दिया गया था कि कांग्रेस से लड़ना आसान नहीं है, जेल में डाल देगी, सीबीआई पीछे लगा देगी। कांग्रेस, सीबीआई और आयकर विभाग का डर दिखाकर समर्थन लेती है। यह बयान स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव का है। मैं यहां सदन के सदस्य रामगोपाल यादव से पूछना चाहता हूं कि क्या मुलायम सिंह यादव कभी झूठ बोलते थे? मैं रामगोपाल यादव को कहना चाहता हूं कि वे भतीजे को भी याद दिला दें कि भतीजे के राजनीति में कदम रखते ही सीबीआई का फंदा लगाने वाले कौन थे? ये भी भतीजे को याद दिला दें।’

Maharajganj News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *