
बृजमनगंज (महराजगंज)

महराजगंज जनपद के बृजमनगंज क्षेत्र में आज बुधवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसा हो गया।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

महराजगंज जनपद के बृजमनगंज क्षेत्र में आज बुधवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। नारायनपुर टोला (शहीद भगत सिंह नगर, वार्ड नंबर 11) के पास एक साइकिल और बाइक की जोरदार टक्कर में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
दुर्घटना के तुरंत बाद घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बृजमनगंज ले जाया गया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद, उनकी गंभीर हालत को देखते हुए सभी को जिला अस्पताल सिद्धार्थनगर रेफर कर दिया।
कैसे हुआ हादसा
थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि साइकिल सवार वीरेंद्र चौरसिया (निवासी शहीद भगतसिंह नगर) अपनी साइकिल से जा रहे थे। तभी तेज गति से आ रही एक मोटरसाइकिल ने उन्हें टक्कर मार दी।
इस हादसे में साइकिल सवार वीरेंद्र चौरसिया और मोटरसाइकिल पर सवार विकास पांडेय व संजय (निवासीगण ग्राम सभा करमहा धानी) गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हालांकि, रिपोर्ट में चार घायलों का जिक्र है, जिसमें दो मोटरसाइकिल सवारों के साथ दो अन्य के भी घायल होने की आशंका है।
पुलिस ने बताया कि सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है और उनके परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।
यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा का समय-सारणी हुआ घोषित,18 फरवरी 2026 को होगी प्रथम परीक्षा,12 मार्च 2026 को होगा समापन pic.twitter.com/dURNv74rFy
— Voice of News 24 (@VOfnews24) November 5, 2025







