
ब्यूरो रिपोर्ट

बिहार में पति दूसरी शादी करना चाहता था, पत्नी ने खुद ही करवा दी अपनी बहन से शादी, पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

बिहार की चुनावी लहरों से निकला यह मामला कटिहार जिले से है,जहां एक शालिनी नाम की महिला, बच्चे को जन्म देने में सक्षम नहीं थी, जिसके कारण उसके पति ने बच्चे के लिए दूसरी शादी करने की ठान लिया। पति के इस रवैए से शालिनी को यह डर था कि उसके पति की दूसरी शादी हो जाएगी तो वह पति को खो देगी, इसलिए उसने अपने पति की शादी अपनी ही छोटी बहन से करवा दी।
अब दोनों बहनें एक ही घर में साथ रह रही हैं, और सूत्रों की मानें तो,छोटी बहन गर्भवती भी है।
इस घटना को लेकर लोग तरह-तरह के मत सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि,”यह घटना सिर्फ एक पारिवारिक कहानी नहीं, बल्कि समाज की सोच पर गहरा सवाल खड़ा करती है कि,
क्या आज भी औरतों को सिर्फ बच्चे पैदा करने का माध्यम समझा जाता है?
एक महिला यदि बच्चे को जन्म नहीं दे सकती तो क्या उसके साथ सौतेला व्यवहार करना उचित है? घटना को लेकर लोग तरह-तरह के सवाल खड़े कर रहें हैं।
महराजगंज:धानी बाजार के राप्ती घाट पर आस्था का सैलाब,कार्तिक पूर्णिमा पर हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई पवित्र डुबकीhttps://t.co/qApSyXlSwO
— Voice of News 24 (@VOfnews24) November 5, 2025







