
ठूठीबारी (महराजगंज)

महराजगंज जनपद के ठूठीबारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा भगवानपुर में कार्तिक पूर्णिमा के दिन एक बड़ा सड़क हादसा हो गया।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

महराजगंज जनपद के ठूठीबारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा भगवानपुर में कार्तिक पूर्णिमा के दिन एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। मोटरसाइकिल को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर एक पिकअप गाड़ी नहर में पलट गई। इस हादसे में पिकअप में सवार करीब 30 लोगों में से दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
नेपाल त्रिवेणी घाट जा रहे थे श्रद्धालु
जानकारी के अनुसार, जनपद महराजगंज के खुटहा बाजार से ये लोग मुंडन कार्यक्रम और कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर स्नान के लिए नेपाल स्थित त्रिवेणी जी घाट पर जा रहे थे। भगवानपुर गांव के पास, मोटरसाइकिल को बचाने की कोशिश में पिकअप अनियंत्रित हो गई और नहर में जा पलटी।
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया। सभी गंभीर रूप से घायल लोगों को इलाज के लिए तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
महराजगंज:धानी बाजार के राप्ती घाट पर आस्था का सैलाब,कार्तिक पूर्णिमा पर हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई पवित्र डुबकीhttps://t.co/qApSyXlSwO
— Voice of News 24 (@VOfnews24) November 5, 2025







