
लखनऊ

उत्तर प्रदेश में जमीन की खरीद-बिक्री से जुड़े लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना है।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश में जमीन की खरीद-बिक्री से जुड़े लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना है। प्रदेश में 8 नवंबर से 11 नवंबर तक लगातार चार दिनों के लिए भूमि रजिस्ट्री का काम पूरी तरह से बंद रहेगा। इस अवधि के दौरान ऑनलाइन पंजीकरण (रजिस्ट्री) की प्रक्रिया बाधित रहेगी।
स्टांप एवं निबंधन विभाग की महानिरीक्षक (IG निबंधन), आईएएस नेहा शर्मा ने इस संबंध में सभी सहायक महानिरीक्षकों को आदेश जारी कर दिया है।
क्यों बंद रहेगी रजिस्ट्री
यह निर्णय निबंधन विभाग के ऑनलाइन पोर्टल को तकनीकी रूप से अपग्रेड करने के कारण लिया गया है। विभाग अपने वर्तमान ‘मेघराज क्लाउड सर्वर’ को नेशनल गवर्नमेंट क्लाउड (NGC) पर स्थानांतरित कर रहा है। सर्वर माइग्रेशन की इस महत्वपूर्ण प्रक्रिया के कारण चार दिनों तक सभी ऑनलाइन लेख पत्रों का पंजीकरण और उनसे संबंधित आवेदनों की प्रोसेसिंग अस्थायी रूप से रुक जाएगी।
जनता को असुविधा से बचाने की तैयारी
इस अवधि में प्रदेश के किसी भी जिले में न तो कोई ऑनलाइन रजिस्ट्री हो सकेगी और न ही नए आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। विभाग ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे जनता को इस रोक की स्पष्ट जानकारी दें, ताकि लोगों को उप-निबंधक कार्यालयों में अनावश्यक रूप से चक्कर न काटने पड़ें।
जिन लोगों ने इन तारीखों पर रजिस्ट्री कराने का स्लॉट बुक किया था, उन्हें अब इसके बाद की तारीख पर पुनर्निर्धारित करना होगा।
भविष्य में मिलेगी बेहतर सुविधा
सूत्रों के अनुसार, सर्वर को नई और सुरक्षित क्लाउड प्रणाली पर स्थानांतरित करने के बाद, रजिस्ट्री से जुड़ी पूरी प्रक्रिया भविष्य में अधिक तेज, सुरक्षित और पारदर्शी होने की उम्मीद है। यह कदम सरकारी डेटा सुरक्षा और डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाने की दिशा में एक बड़ा बदलाव माना जा रहा है।
महराजगंज:धानी बाजार के राप्ती घाट पर आस्था का सैलाब,कार्तिक पूर्णिमा पर हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई पवित्र डुबकीhttps://t.co/qApSyXlSwO
— Voice of News 24 (@VOfnews24) November 5, 2025







