
महराजगंज

महराजगंज जनपद में छठ महापर्व की पूर्णाहुति के अवसर पर बुधवार को नगर पंचायत परतावल में छठ मईया की प्रतिमाओं का विसर्जन अत्यंत धूमधाम और श्रद्धाभाव के साथ संपन्न हुआ।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

महराजगंज जनपद में छठ महापर्व की पूर्णाहुति के अवसर पर बुधवार को नगर पंचायत परतावल में छठ मईया की प्रतिमाओं का विसर्जन अत्यंत धूमधाम और श्रद्धाभाव के साथ संपन्न हुआ। सुबह से ही नगर के विभिन्न वार्डों और आसपास की ग्राम पंचायतों से व्रती महिलाएं और उनके परिवारजन विसर्जन यात्रा में शामिल होने लगे।
पूरा नगर ढोल-नगाड़ों और भक्ति गीतों की गूँज से आस्था के रंग में रंगा नजर आया। व्रती महिलाओं ने छठ घाटों पर उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के बाद, सुसज्जित रथों और ट्रॉलियों में मूर्तियों को रखकर शोभायात्रा के रूप में विसर्जन स्थल तक पहुंचाया। इस दौरान “छठ मईया की जय” और “जय सूर्य भगवान” के जयघोष से वातावरण गुंजायमान होता रहा। महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में मंगल गीत गाते हुए छठ मईया को भावभीनी विदाई दी।
सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम
विसर्जन के दौरान पुलिस और नगर पंचायत प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। थाना श्यामदेउरवा पुलिस बल विसर्जन स्थल पर तैनात रहा। परतावल चौकी प्रभारी ने स्वयं पुलिस टीम के साथ पूरे जुलूस मार्ग पर गश्त करते हुए शांति और सुव्यवस्था सुनिश्चित की। अधिकारियों की लगातार निगरानी के कारण पूरा विसर्जन कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ, जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
रोहित शर्मा ने रचा इतिहास: 38 साल की उम्र में पहली बार बने ICC वनडे के नंबर-1 बल्लेबाज,शुभमन गिल को पछाड़ हासिल किया मुकामhttps://t.co/ncqVpALAC0
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 29, 2025







