केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर,मोदी कैबिनेट ने 8वें वेतन आयोग को दी मंजूरी, 50 लाख कर्मचारियों को होगा फायदा

ब्यूरो रिपोर्ट

केंद्र सरकार ने दिवाली और छठ पूजा के बाद केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

केंद्र सरकार ने दिवाली और छठ पूजा के बाद केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली केंद्रीय कैबिनेट ने 8वें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी दे दी है। यह आयोग अगले 18 महीने में अपनी सिफारिशें देगा, जिससे लगभग 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 69 लाख पेंशनभोगियों को सीधे फायदा मिलेगा।

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी।

 

आयोग की संरचना और कार्य

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 8वें वेतन आयोग के अधिकार और कार्यों की रूपरेखा तय कर दी है:

चेयरमैन: सुप्रीम कोर्ट की पूर्व जज रंजना प्रकाश देसाई को आयोग का चेयरमैन नियुक्त किया गया है।

सदस्य: आईआईएम बेंगलुरु के प्रोफेसर पुलक घोष और पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस के सचिव पंकज जैन सदस्य होंगे।

रिपोर्ट समय: यह आयोग संभवतः 18 माह में अपनी सिफारिशें केंद्र सरकार को सौंपेगा।

जनवरी में मिली थी सैद्धांतिक मंजूरी

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि सरकार ने जनवरी में ही 8वें वेतन आयोग को सैद्धांतिक तौर पर मंजूरी दे दी थी। उन्होंने कहा कि रक्षा, गृह और रेलवे जैसे कई मंत्रालयों से सलाह-मशविरा के बाद यह ‘टर्म ऑफ रेफरेंस’ बनाया गया है। वैष्णव ने कहा कि कई राज्य सरकारों से भी सलाह ली गई है।

भले ही वेतन आयोग की सिफारिशें आने में अभी 18 महीने का समय लगेगा, लेकिन बिहार चुनाव से पहले केंद्र सरकार की यह घोषणा सरकारी कर्मचारियों के लिए एक बड़ा तोहफा मानी जा रही है।

 

Voice Of News 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *