बलरामपुर पुलिस को सफलता,गैंड़ास बुजुर्ग थाना क्षेत्र से चोरी के 2 आरोपी गिरफ्तार, ई-रिक्शा सहित लाखों का सामान बरामद

बलरामपुर

बलरामपुर जनपद में अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में, थाना गैंड़ास बुजुर्ग पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

 

बलरामपुर जनपद में अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में, थाना गैंड़ास बुजुर्ग पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम ने चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी का सारा सामान बरामद कर लिया है।

गिरफ्तारी और बरामदगी

जानकरी के अनुसार बताते चले की आज थाना गैंड़ास बुजुर्ग पुलिस टीम ने थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 100/2025 से संबंधित चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो अभियुक्तों को तत्परता से गिरफ्तार कर लिया।4 अदद ट्यूबलर बैटरी,1 अदद लावा कंपनी का टैबलेट,रसोई के सामान (2 एल्युमिनियम भगौने, 3 एल्युमिनियम प्लेट, 1 हॉकिन्स स्टील कुकर),1 अदद एचपी कंपनी का घरेलू गैस सिलेंडर,चोरी में प्रयुक्त 2 अदद ई-रिक्शा

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण

इमरान अली पुत्र लियाकत अली (निवासी भैरमपुर, थाना कोतवाली उतरौला)

मो0 निसार उर्फ पप्पू पुत्र मो0 इसराइल (निवासी घोड़चढ़ी मौजा छितरपारा, थाना गैंड़ास बुजुर्ग, हालपता मोहल्ला रफीनगर)

दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के बाद माननीय न्यायालय रवाना किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देश पर, यह कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय और क्षेत्राधिकारी उतरौला राघवेन्द्र सिंह के पर्यवेक्षण में की गई।

 

Voice Of News 24

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *