
सिद्धार्थनगर

लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के दौरान सिद्धार्थनगर में पुलिस प्रशासन ने मानवीय संवेदनशीलता की मिसाल पेश की है।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के दौरान सिद्धार्थनगर में पुलिस प्रशासन ने मानवीय संवेदनशीलता की मिसाल पेश की है। जमुआर नाले पर बने मुख्य घाट पर जुटी हजारों की भारी भीड़ में अपने परिजनों से बिछड़े 26 बच्चों को पुलिस ने सकुशल उनके परिवारों से मिला दिया।
खोया-पाया केंद्र बना मददगार
जानकरी के अनुसार बताते चले की यह घटना सोमवार देर शाम से मंगलवार सुबह, छठ पर्व के दूसरे अर्घ्य के दौरान हुई। भीड़ की वजह से कई बच्चे अपने माता-पिता से अलग हो गए थे। मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बिछड़े हुए बच्चों को खोजा और तुरंत थाना सिद्धार्थनगर के जमुआर नाले पर स्थापित खोया-पाया पुलिस केंद्र पर पहुंचाया।
मिशन शक्ति टीम की तत्परता
खोया-पाया केंद्र पर मौजूद मिशन शक्ति पुलिस टीम ने बच्चों की पहचान सुनिश्चित की, उनका विवरण दर्ज किया, और लगातार घोषणाओं के माध्यम से उनके परिजनों तक सूचना पहुंचाई। इस त्वरित और संगठित कार्रवाई के कारण सभी 26 बच्चे कुछ ही समय में अपने परिवारों से सुरक्षित रूप से मिल गए।
बच्चों को सकुशल पाकर परिजनों ने पुलिस टीम के प्रयासों की दिल खोलकर सराहना की। उन्होंने पुलिस की संवेदनशीलता और तत्परता को सराहा, जिससे समाज में विश्वास और सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है।
सिद्धार्थनगर की खोया-पाया और मिशन शक्ति पुलिस टीमों की इस पहल ने 26 परिवारों को खुशी दी। पुलिस प्रशासन ने यह भी आश्वस्त किया है कि आगामी पर्वों और मेलों के दौरान भी श्रद्धालुओं को पूर्ण सुरक्षा और सहायता प्रदान करने के लिए इसी तरह के केंद्र सक्रिय रहेंगे।
महराजगंज जनपद के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के परतावल–पिपराइच मार्ग पर सोमवार देर रात एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई। तेज रफ्तार मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सड़क पर फिसल गई, जिससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।@maharajganjpol pic.twitter.com/jnNZh2xzQO
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 28, 2025







