कोलकाता-श्रीनगर इंडिगो फ्लाइट की वाराणसी में इमरजेंसी लैंडिंग, फ्यूल लीकेज से मचा हड़कंप; 166 लोग सुरक्षित

वाराणसी

लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बुधवार शाम उस समय बड़ी घटना टल गई जब इंडिगो एयरलाइंस की उड़ान संख्या 6ई-6961 को फ्यूल लीकेज (Fuel Leakage) की गंभीर सूचना मिलने के बाद आपात स्थिति में उतारा गया।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बुधवार शाम उस समय बड़ी घटना टल गई जब इंडिगो एयरलाइंस की उड़ान संख्या 6ई-6961 को फ्यूल लीकेज (Fuel Leakage) की गंभीर सूचना मिलने के बाद आपात स्थिति में उतारा गया। यह विमान कोलकाता से श्रीनगर जा रहा था।

4:10 बजे सुरक्षित उतरा विमान

 

कोलकाता-श्रीनगर इंडिगो फ्लाइट की वाराणसी में इमरजेंसी लैंडिंग, फ्यूल लीकेज से मचा हड़कंप; 166 लोग सुरक्षित

गोमती जोन वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने जानकारी दी कि उड़ान के दौरान पायलट को फ्यूल लीक होने की सूचना मिली। पायलट ने तत्काल एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) वाराणसी से संपर्क कर इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी। अनुमति मिलते ही, शाम 4:10 बजे विमान को सुरक्षित रूप से रनवे पर उतार लिया गया।

विमान में कुल 166 यात्री और क्रू मेंबर सवार थे। राहत की बात यह रही कि सभी यात्रियों को सकुशल विमान से उतारकर एयरपोर्ट के आगमन हॉल में सुरक्षित बैठाया गया है।

तकनीकी टीम जांच में जुटी

फिलहाल, एयरपोर्ट अथॉरिटी और संबंधित एजेंसियों द्वारा विमान की आवश्यक जांच की जा रही है। एक तकनीकी टीम विमान की जांच और मरम्मत के काम में जुट गई है। अधिकारियों ने बताया है कि वर्तमान में स्थिति पूर्णतः सामान्य और नियंत्रण में है। विमान की मरम्मत पूरी होने के बाद यात्रियों को उनके गंतव्य श्रीनगर के लिए रवाना किया जाएगा।

 

Voice Of News 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *