
मेरठ

मेरठ जनपद में बीच सड़क पर एक व्यापारी को धमकाकर जबरन नाक रगड़वाकर माफी मंगवाने वाले भाजपा नेता विकुल चपराणा को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

मेरठ जनपद में बीच सड़क पर एक व्यापारी को धमकाकर जबरन नाक रगड़वाकर माफी मंगवाने वाले भाजपा नेता विकुल चपराणा को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। घटना के वायरल वीडियो में विकुल चपराणा पुलिसकर्मियों के सामने ही व्यापारी को धमकाते हुए कह रहा था आपको बताते चले कि “मंत्री सोमेंद्र तोमर सबका बाप है, जमीन पर नाक रगड़कर माफी मांगो।”
इस मामले में पुलिस पर निष्क्रियता बरतने के आरोप लगने के बाद तत्काल कार्रवाई की गई है। पुलिस विभाग में इस मामले में एक दरोगा समेत तीन पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
वायरल वीडियो ने मचाया था हड़कंप
विकुल चपराणा, जो भाजपा किसान मोर्चा का पूर्व जिला उपाध्यक्ष था, का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया था। वीडियो में वह सरेराह एक व्यापारी को घुटनों के बल बैठाकर अपनी जमीन पर नाक रगड़वा रहा था और भाजपा के एक मंत्री का नाम लेकर पुलिसकर्मियों को भी धमका रहा था। इस घटना के बाद भाजपा और पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठे थे।
मामले की गंभीरता को देखते हुए, भाजपा आलाकमान ने तत्काल कार्रवाई करते हुए विकुल चपराणा को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया है। वहीं, पुलिस अधिकारियों ने घटना के दौरान निष्क्रियता बरतने के आरोप में संबंधित दरोगा और दो अन्य पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है। पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।
बहराइच: भाजपा जिला पंचायत सदस्य पर जानलेवा हमला, वाहन तोड़ा,सोशल मीडिया पर तेजी से वीडियो वायरल
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 22, 2025







