
पटना

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों द्वारा वादों की झड़ी लगाई जा रही है।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों द्वारा वादों की झड़ी लगाई जा रही है। इसी कड़ी में, महागठबंधन के नेता और राजद (RJD) प्रमुख तेजस्वी यादव ने आज बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर जीविका दीदियों और संविदाकर्मियों के लिए कई बड़े वादे किए, जिसका उद्देश्य बड़े वोटर समूह को लुभाना है।
तेजस्वी यादव ने घोषणा की कि अगर बिहार में महागठबंधन की सरकार बनती है, तो जीविका सीएम (CC) दीदियों की स्थिति में बड़ा बदलाव लाया जाएगा।
जीविका दीदियों के लिए तेजस्वी के 7 बड़े वादे
सरकारी कर्मचारी का दर्जा: जीविका सीसी (CM) दीदियों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाएगा, यानी उनकी नौकरी को स्थाई किया जाएगा।
सैलरी ₹30,000: सरकारी कर्मचारी का दर्जा मिलने के साथ ही उनकी सैलरी बढ़ाकर 30,000 रुपये प्रतिमाह कर दी जाएगी।
ऋण का ब्याज माफ: जीविका दीदियों द्वारा लिए गए सभी ऋणों पर लगे ब्याज को माफ कर दिया जाएगा।
ब्याज मुक्त ऋण: जीविका दीदियों को अगले दो साल तक ब्याज मुक्त ऋण (Interest-Free Loan) दिया जाएगा।
अन्य सरकारी काम के लिए मानदेय: समूह की दीदियों को अन्य सरकारी कार्यों के लिए 2 हजार रुपये प्रतिमाह अतिरिक्त मानदेय दिया जाएगा।
बीमा सुरक्षा: सरकार द्वारा जीविका दीदियों का 5 लाख रुपये तक का बीमा कराया जाएगा।
अध्यक्ष/कोषाध्यक्ष को मानदेय: समूह की अध्यक्ष और कोषाध्यक्ष को भी विशेष मानदेय प्रदान किया जाएगा।
संविदाकर्मियों को किया जाएगा ‘परमानेंट’
जीविका दीदियों के साथ-साथ तेजस्वी यादव ने बिहार में कार्यरत संविदाकर्मियों के लिए भी बड़ा वादा किया। उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनने पर बिहार में कार्यरत सभी संविदाकर्मियों को परमानेंट (स्थाई) कर दिया जाएगा।
‘बेटी योजना’ और ‘माई योजना’ का ऐलान
इसके अलावा, राजद नेता ने बेटी योजना और माई योजना लाने का भी वादा किया। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के तहत, बेटी के जन्म से लेकर उसे आत्मनिर्भर बनाने (इनकम दिलाने) तक में सरकार पूरी मदद करेगी। तेजस्वी के इन वादों को चुनाव से ठीक पहले एक बड़ा चुनावी दांव माना जा रहा है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सऊदी अरब से सोशल मीडिया पर वीडियो के जरिए धमकी और आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में मुकदमा दर्ज होते ही आरोपी युवक अली अकबर का होश ठिकाने आ गया है। pic.twitter.com/a3IQsSGfCQ
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 22, 2025







