महराजगंज :धनतेरस पर परतावल बाजार में उमड़ा जनसैलाब,मिठाई से लेकर सोना-चांदी की दुकानों तक लगी लंबी कतारें, रोशनी से नहाया पूरा बाजार

परतावल

महराजगंज जनपद में शनिवार को धनतेरस के पावन पर्व पर परतावल का बाजार पूरी तरह से जगमगा उठा। सुबह से ही खरीददारों की चहल-पहल शुरू हो गई थी, जो देर शाम तक निरंतर जारी रही।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

महराजगंज जनपद में शनिवार को धनतेरस के पावन पर्व पर परतावल का बाजार पूरी तरह से जगमगा उठा। सुबह से ही खरीददारों की चहल-पहल शुरू हो गई थी, जो देर शाम तक निरंतर जारी रही। जैसे-जैसे दिन ढलता गया, बाजारों में भीड़ का सैलाब बढ़ता गया। मुख्य मार्गों पर लोगों की इतनी अधिक भीड़ उमड़ पड़ी कि राह चलना भी मुश्किल हो गया।

खरीदारी के मामले में मिठाई की दुकानों पर सबसे अधिक भीड़ देखने को मिली। जलेबी, पेड़ा, लड्डू और बर्फी जैसी पारंपरिक मिठाइयों की जमकर बिक्री हुई। वहीं, धनतेरस पर शुभ खरीदारी के लिए सोना-चांदी की दुकानों पर ग्राहकों की लंबी कतारें लगी रहीं। लोगों ने शुभ मुहूर्त में सोने-चांदी के सिक्के, बर्तन, चेन और आभूषण खरीदे।

इसके साथ ही बर्तन, कपड़े, सजावटी वस्तुओं और इलेक्ट्रॉनिक्स के शोरूमों पर भी खरीदारी चरम पर रही। दीपावली की तैयारियों में जुटी महिलाएं और बच्चे विशेष उत्साह के साथ बाजार पहुंचे। शाम होते-होते पूरा परतावल बाजार रंग-बिरंगी लाइटों और झालरों से नहाया हुआ नजर आया।

व्यापारियों के चेहरे खिले रहे, क्योंकि इस बार की बिक्री पिछले वर्षों की तुलना में बेहतर रही। दुकानदारों ने बताया कि त्योहार से पहले ही बाजार में अच्छी रौनक लौट आई है।

ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए परतावल चौकी प्रभारी अमित कुमार सिंह मय पुलिस बल पूरे दिन मुस्तैद रहे। पुलिसकर्मियों ने भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पैनी नजर बनाए रखी, जिससे किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो सके।

धनतेरस के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं ने भगवान धन्वंतरि की विधिवत पूजा-अर्चना कर परिवार के उत्तम स्वास्थ्य, समृद्धि और सुख-शांति की कामना की।

 

Voice Of News 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *