
ब्यूरो रिपोर्ट

अमृतसर-सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12204) में आज शनिवार सुबह एक बड़ी घटना सामने आई।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

अमृतसर-सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12204) में आज शनिवार सुबह एक बड़ी घटना सामने आई। लुधियाना से दिल्ली जा रही इस ट्रेन में सरहिंद रेलवे स्टेशन से आगे बढ़ते ही आग लग गई। आनन-फानन में ट्रेन को रोका गया और तत्काल राहत कार्य शुरू किया गया।
ताजा जानकारी के अनुसार, यह घटना सुबह करीब 7 बजकर 30 मिनट पर हुई। जिस डिब्बे में आग लगी, उसे तुरंत खाली करा लिया गया। रेलवे के आलाधिकारी और पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया।
अमृतसर-सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12204) में आज शनिवार सुबह एक बड़ी घटना सामने आई। लुधियाना से दिल्ली जा रही इस ट्रेन में सरहिंद रेलवे स्टेशन से आगे बढ़ते ही आग लग गई। आनन-फानन में ट्रेन को रोका गया और तत्काल राहत कार्य शुरू किया गया। pic.twitter.com/iUzkSwe0rr
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 18, 2025
यात्री सुरक्षित, तीन डिब्बे क्षतिग्रस्त
रेलवे अधिकारियों और सरहिंद जीआरपी के एसएचओ रतन लाल ने पुष्टि की कि सभी यात्रियों को समय रहते सुरक्षित निकाल लिया गया, जिससे कोई हताहत नहीं हुआ है। अधिकारियों ने बताया कि आग पर तुरंत काबू पा लिया गया, हालांकि घटना में ट्रेन के तीन डिब्बे क्षतिग्रस्त हुए हैं।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि स्थिति अब नियंत्रण में है और सुरक्षा जांच के बाद ट्रेन को जल्द ही गंतव्य के लिए रवाना किया जाएगा। उत्तर रेलवे ने कहा है कि आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।
‘लालू-राबड़ी राज के गड्ढों को भरा, अब विकसित बिहार की बारी’: पटना में अमित शाह का बुद्धिजीवियों से संवादhttps://t.co/TA6OTwmivU
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 17, 2025







