
बलरामपुर

बलरामपुर जनपद में परिषदीय और निजी स्कूलों के छात्रों की अपार (APAR) आईडी बनाने की प्रक्रिया धीमी गति से चल रही है। बेसिक शिक्षा विभाग ने अब तक 2,60,645 छात्रों की आईडी बनाने का दावा किया है,पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

बलरामपुर जनपद में परिषदीय और निजी स्कूलों के छात्रों की अपार (APAR) आईडी बनाने की प्रक्रिया धीमी गति से चल रही है। बेसिक शिक्षा विभाग ने अब तक 2,60,645 छात्रों की आईडी बनाने का दावा किया है, लेकिन अभी भी 1.44 लाख छात्रों की आईडी लंबित है।
समस्या का कारण: दो जगह नामांकन आईडी बनाने में सबसे बड़ी बाधा छात्रों का दो जगह नामांकन होना है, यानी एक ही छात्र का नाम निजी और परिषदीय दोनों स्कूलों में दर्ज है। इस अनियमितता से मध्याह्न भोजन और कन्वर्जन कास्ट जैसी सरकारी योजनाओं के बजट आवंटन पर सीधा असर पड़ रहा है।
निजी स्कूलों की उदासीनता: जिले के 462 निजी स्कूलों में 63,695 छात्र हैं, लेकिन केवल 26,007 छात्रों की ही आईडी बन पाई है। विभाग ने इसके लिए तकनीकी बाधाओं के साथ-साथ निजी स्कूलों की उदासीनता को भी जिम्मेदार ठहराया है।
पूरे जिले की स्थिति: जिले के कुल 2,898 विद्यालयों में 4,04,645 छात्र नामांकित हैं, जिनमें से 1.44 लाख छात्रों की आईडी लंबित है। लंबित आईडी से शैक्षिक रिकॉर्ड में अनियमितताओं और संभावित भ्रष्टाचार की आशंका बढ़ गई है।
बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ला ने सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यों को जल्द से जल्द 100% अपार आईडी तैयार करने के निर्देश दिए हैं, ताकि छात्रों का शैक्षिक रिकॉर्ड डिजिटली सुरक्षित किया जा सके।
मेरठ में भीषण हादसा: जन्मदिन मनाकर लौट रहे छात्र की मौत, दो घायलhttps://t.co/UGMorEEfgI
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 18, 2025







