
मेरठ

मेरठ जनपद में दीपावली पर संभावित आगजनी की घटनाओं को देखते हुए मेरठ का दमकल विभाग पूरी तरह से अलर्ट हो गया है। पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

मेरठ जनपद में दीपावली पर संभावित आगजनी की घटनाओं को देखते हुए मेरठ का दमकल विभाग पूरी तरह से अलर्ट हो गया है। पूरे जिले को साधने के लिए कुल 17 ड्यूटी प्वाइंट तैयार किए गए हैं, जहाँ दमकल की टीमें 24 घंटे मुस्तैद रहेंगी।
तेज रिस्पांस टाइम पर फोकस: मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) सुरेंद्र सिंह के अनुसार, रिस्पांस टाइम को कम करने के लिए ये व्यवस्था की गई है। सूचना मिलते ही सबसे नजदीक के ड्यूटी प्वाइंट से दमकल की गाड़ी तुरंत रवाना होगी।
प्रमुख ड्यूटी प्वाइंट: बेगमपुल, हापुड़ अड्डा, लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज, कंकरखेड़ा, मोदीपुरम, बुढ़ानागेट, शिव चौक सदर, घंटाघर चौपला, भूमिया का पुल, प्याऊ चौपला वैली बाजार, सैंट्रल मार्किट शास्त्रीनगर, सदर बाजार, शॉप्रिक्स मॉल, थाना किठौर, थाना मवाना, थाना हस्तिनापुर और थाना सरधना।
आपात स्थिति में क्या करें:
आग लगने पर लोगों को चिल्लाकर सूचित करें।
तत्काल डायल 112 पर सूचना दें।
आग बुझाने के बजाय सुरक्षित स्थान पर निकलने का प्रयास करें।
धुएं से बचने के लिए चेहरे को गीले रूमाल से ढक लें।
आपातकालीन संपर्क नंबर:
पुलिस कंट्रोल रूम: डायल 112
मुख्य अग्निशमन अधिकारी: 9454418345
फायर स्टेशन अधिकारी (लाइन/घंटाघर/परतापुर/मवाना) के नंबर भी जारी किए गए हैं।
डॉ. जुबिन हाशमी का पलटवार: ‘हथियार वीडियो’ छवि खराब करने का षड्यंत्र, सीओ पर उत्पीड़न का आरोपhttps://t.co/BxkeVal0Fk
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 18, 2025







