डॉ. जुबिन हाशमी का पलटवार: ‘हथियार वीडियो’ छवि खराब करने का षड्यंत्र, सीओ पर उत्पीड़न का आरोप

शाहजहांपुर

शाहजहांपुर जनपद के डॉक्टर जुबिन हाशमी ने हथियारों के साथ वायरल हुए वीडियो/फोटो पर दर्ज मुकदमे के बाद अपने बचाव में उतरते हुए इसे अपनी छवि खराब करने का षड्यंत्र बताया है। पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट


शाहजहांपुर जनपद के डॉक्टर जुबिन हाशमी ने हथियारों के साथ वायरल हुए वीडियो/फोटो पर दर्ज मुकदमे के बाद अपने बचाव में उतरते हुए इसे अपनी छवि खराब करने का षड्यंत्र बताया है। उन्होंने एसएसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस कार्रवाई पर भी सवाल उठाए हैं।

डॉक्टर के मुख्य बिंदु:

तस्वीरें 10 साल पुरानी: डॉ. जुबिन का कहना है कि सोशल मीडिया पर वायरल हुई ये तस्वीरें लगभग दस वर्ष पुरानी हैं, जब वह बीयूएमएस की पढ़ाई कर रहे थे।

हथियारों की स्थिति: उन्होंने दावा किया कि जिस चीज़ को पिस्तौल समझा जा रहा है, वह एक लाइटर पिस्टल है। दूसरे फोटो में जो हथियार दिख रहे हैं, वे लाइसेंसी हैं।

सीओ किठौर पर आरोप: उन्होंने पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए सीओ किठौर पर परेशान करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि उनके पास हाईकोर्ट का स्टे है, फिर भी उन्हें परेशान किया जा रहा है, जबकि अन्य लोगों से कोई पूछताछ नहीं हो रही है।

गौरतलब है कि पुलिस ने इन तस्वीरों का संज्ञान लेते हुए 3 अक्टूबर को डॉ. जुबिन के खिलाफ खुद ही मुकदमा दर्ज किया था।

 

Voice Of News24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *