
मेरठ

दीपावली नज़दीक आते ही मेरठ जनपद से लंबी दूरी की ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ के कारण लंबी वेटिंग लिस्ट देखने को मिल रही है। चलाई जा रही स्पेशल ट्रेनों में भी रिजर्वेशन के लिए वेटिंग चल रही है। पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

दीपावली नज़दीक आते ही मेरठ जनपद से लंबी दूरी की ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ के कारण लंबी वेटिंग लिस्ट देखने को मिल रही है। चलाई जा रही स्पेशल ट्रेनों में भी रिजर्वेशन के लिए वेटिंग चल रही है।
मुख्य ट्रेनों में वेटिंग की स्थिति:
नौचंदी एक्सप्रेस: 18 अगस्त को वेटिंग 214 तक पहुंची, अन्य दिनों में भी 31 से 103 तक है।
राज्य रानी एक्सप्रेस: 18 और 19 अगस्त को वेटिंग क्रमश: 71 और 95 है।
गोल्डन टेम्पल: 19 और 22 अगस्त को 56 की वेटिंग है।
हरिद्वार-बांद्रा एक्सप्रेस: 18 अगस्त को सबसे अधिक 118, जबकि 23 अगस्त को 110 की वेटिंग है।
हालांकि, दीपावली के दिन कुछ ट्रेनों में सीटें खाली भी हैं, लेकिन त्योहार के तुरंत बाद अगले दो दिनों तक वापसी के लिए लंबी वेटिंग लाइन लगी हुई है।
यात्रियों की परेशानी बढ़ी: शालीमार एक्सप्रेस अब भी रद्द
उत्तराखंड और अन्य राज्यों में आपदा के कारण रेलवे ट्रैक बाधित होने के चलते मेरठ की प्रमुख ट्रेन शालीमार एक्सप्रेस (जो दिल्ली, मेरठ और जम्मू के बीच चलती है) का संचालन लगभग दो महीने बाद भी शुरू नहीं हुआ है। ट्रेन के रद्द रहने से दीपावली के दौरान यात्रियों को बड़ी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
बुलंदशहर:त्योहारी सीजन से पहले खुर्जा में बड़ा एक्शन 10 क्विंटल मिलावटी पनीर नष्ट, नकली पनीर बनाने वाली इकाई पर छापा https://t.co/aiIDBGPwN4
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 17, 2025







