
बुलंदशहर

आगामी त्योहारों के मद्देनजर मिलावटी खाद्य सामग्री की बिक्री पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (FSDA) विभाग ने शुक्रवार को खुर्जा क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों पर बड़ी छापेमारी की।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

आगामी त्योहारों के मद्देनजर मिलावटी खाद्य सामग्री की बिक्री पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (FSDA) विभाग ने शुक्रवार को खुर्जा क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों पर बड़ी छापेमारी की।
विभाग ने औरंगा गांव में चल रही एक पनीर निर्माण इकाई पर छापा मारकर लगभग 10 क्विंटल (1000 किलोग्राम) मिलावटी पनीर नष्ट करा दिया। इसके अलावा, पनीर और रिफाइंड पामोलीन तेल के तीन नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं।
विभाग के सहायक आयुक्त विनीत कुमार ने बताया कि उन्हें औरंगा गांव में नकली पनीर बनाए जाने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर टीम ने संजय की पनीर निर्माण इकाई पर छापा मारा। मौके पर बड़ी मात्रा में पनीर और रिफाइंड पामोलीन तेल मिला।
सहायक आयुक्त ने बताया कि पनीर का रखरखाव मानकों के अनुरूप नहीं था, और यह मिलावटी था, जिससे जन स्वास्थ्य को खतरा था। इसी कारण 10 क्विंटल पनीर को तत्काल नष्ट कर दिया गया। विभाग की इस सख्त कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है।
लखनऊ: पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव कृष्ण ने आगामी दीपावली, धनतेरस, गोवर्धन पूजा और भाई दूज जैसे त्यौहारों को देखते हुए पूरे प्रदेश में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं। pic.twitter.com/IKvfxr5zmV
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 17, 2025







