
बलरामपुर

“नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, हमारी प्राथमिकता” के संकल्प को साकार करते हुए, बलरामपुर पुलिस ने मिशन शक्ति फेज 5 अभियान को सफल बनाने में अनुकरणीय भूमिका निभाने वाली टीम को सम्मानित किया है।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

“नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, हमारी प्राथमिकता” के संकल्प को साकार करते हुए, बलरामपुर पुलिस ने मिशन शक्ति फेज 5 अभियान को सफल बनाने में अनुकरणीय भूमिका निभाने वाली टीम को सम्मानित किया है।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण और स्वावलंबन के लिए चलाए जा रहे ‘मिशन शक्ति विशेष अभियान 5’ को पूरी लगन और संवेदनशीलता के साथ सफल बनाने वाली जनपद बलरामपुर की टीम को आज पुलिस अधीक्षक विकास कुमार द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
एसपी विकास कुमार ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मिशन शक्ति टीम की सक्रिय सहभागिता और उत्कृष्ट कार्यशैली की सराहना की। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय और क्षेत्राधिकारी नगर श्रीमती ज्योतिश्री भी उपस्थित रहीं।
सम्मानित की गई मिशन शक्ति टीम के सदस्य:
टीम में पुलिसकर्मियों के साथ-साथ पीपीके (पुलिस पब्लिक कनेक्ट) और एनजीओ सदस्य भी शामिल रहे, जिनमें वंदन मिश्रा, तनवीर जहां, शिल्पा सिन्हा, हर्षिता वर्मा, म०उ०नि० प्रीती वर्मा, म०उ०नि० शालिनी सिंह, म०उ०नि० दिव्या सिंह, म०आ० अनामिका सोनी, म०आ० सविता, म०आ० ज्योति शुक्ला, म०आ० निशा चौधरी, म०आ० गरिमा सिंह, म०आ० सुप्रिया सिंह, म०आ० पूजा पासवान, म०आ० अंजू यादव, म०आ० अर्चना दीक्षित, म०आ० प्रिया सिंह, म०आ० रेखा भार्गव, और म०आ० आरुषि यादव शामिल हैं।
बलरामपुर:एडिशनल एसपी विशाल पाण्डेय हुए पदोन्नत, एसपी बलरामपुर ने अशोक स्तंभ और स्टार लगाकर दी बधाईhttps://t.co/64bigXdGAI
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 17, 2025







