
ब्यूरो रिपोर्ट

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने अपनी तीन दिवसीय बिहार यात्रा के क्रम में शुक्रवार शाम पटना के ज्ञान भवन में भाजपा द्वारा आयोजित बुद्धिजीवी सम्मेलन को संबोधित किया।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने अपनी तीन दिवसीय बिहार यात्रा के क्रम में शुक्रवार शाम पटना के ज्ञान भवन में भाजपा द्वारा आयोजित बुद्धिजीवी सम्मेलन को संबोधित किया।
इस दौरान शाह ने लोगों से संवाद करते हुए कहा कि 1990 से 2005 तक लालू-राबड़ी राज के दौरान बिहार में जो ‘गड्ढ़े’ बन गए थे, एनडीए सरकार ने पिछले 20 सालों में उन्हें भर दिया है। उन्होंने कहा कि अब इस समतल भूमि पर बहुमंजिली एवं आधुनिक इमारतें बनेंगी और विकसित बिहार का निर्माण होगा।
शाह ने कहा कि इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए जनता के एक और आशीर्वाद की जरूरत है। उन्होंने बुद्धिजीवियों से अपील करते हुए कहा कि वे आगामी विधानसभा चुनाव में एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जोड़ी को मौका दें, और अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें।
लखनऊ: पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव कृष्ण ने आगामी दीपावली, धनतेरस, गोवर्धन पूजा और भाई दूज जैसे त्यौहारों को देखते हुए पूरे प्रदेश में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं। pic.twitter.com/IKvfxr5zmV
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 17, 2025







