
बलरामपुर

जनपद बलरामपुर में कार्यरत अपर पुलिस अधीक्षक (Additional SP) विशाल पाण्डेय को विभागीय प्रोन्नति समिति (DPC) द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक विशेष श्रेणी-2 के पद पर पदोन्नत किया गया है। पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

जनपद बलरामपुर में कार्यरत अपर पुलिस अधीक्षक (Additional SP) विशाल पाण्डेय को विभागीय प्रोन्नति समिति (DPC) द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक विशेष श्रेणी-2 के पद पर पदोन्नत किया गया है।
आज दिनांक 17 अक्टूबर 2025 को पुलिस अधीक्षक बलरामपुर,विकास कुमार ने विशाल पाण्डेय को नए रैंक प्रतीक – अशोक स्तंभ के साथ स्टार लगाकर पदोन्नति की बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर एसपी विकास कुमार ने अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि “आपकी कड़ी मेहनत, समर्पण और उत्कृष्ट सेवाओं के लिए आपको यह सम्मान मिला है। आपकी पदोन्नति न केवल आपके करियर में एक नया अध्याय जोड़ेगी, बल्कि यह आपके नेतृत्व क्षमता और अनुभव को भी नए आयाम देगी।”
एसपी ने विश्वास व्यक्त किया कि विशाल पाण्डेय अपनी नई भूमिका में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पुलिस विभाग की गरिमा और सम्मान को बढ़ाएंगे।
लखनऊ: पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव कृष्ण ने आगामी दीपावली, धनतेरस, गोवर्धन पूजा और भाई दूज जैसे त्यौहारों को देखते हुए पूरे प्रदेश में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं। pic.twitter.com/IKvfxr5zmV
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 17, 2025







