
मऊ

मऊ जनपद के दीपावली त्योहारों के मद्देनजर जिला प्रशासन और खाद्य सुरक्षा विभाग की संयुक्त टीम ने मिलावटखोरी के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया है। पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

मऊ जनपद के दीपावली त्योहारों के मद्देनजर जिला प्रशासन और खाद्य सुरक्षा विभाग की संयुक्त टीम ने मिलावटखोरी के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया है। टीम ने सदर चौक स्थित मुमताज अहमद गल्ला स्टोर के गोदाम पर छापा मारा, जहां 12 लाख रुपए की अनुमानित कीमत का संदिग्ध खाद्य सामान सील किया गया।
गोदाम में मिली अनियमितताएँ:
छापेमारी के दौरान गोदाम में बड़ी मात्रा में खाद्य सामग्री संदिग्ध अवस्था में मिली।
कुछ खाद्य पैकेट खुले हुए थे।
कुछ पैकेजों पर एक्सपायरी डेट से संबंधित अनियमितताएं पाई गईं।
अवैध रूप से मिठाई बनाने में इस्तेमाल होने वाली सामग्री, जैसे रिफाइंड, बेसन, नमकीन और देशी घी भी बरामद की गई।
7 सैंपल जांच के लिए भेजे गए:
खाद्य सुरक्षा विभाग ने बरामद सामग्री में से 7 खाद्य पदार्थों के नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे हैं। अपर जिलाधिकारी सत्याप्रिय सिंह ने बताया कि शासन के निर्देश पर त्योहारों में नकली मिठाइयों की कालाबाजारी रोकने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि नकली सरसों का तेल, रिफाइंड और अरहर की दाल जैसे उत्पादों के नमूने भी लिए गए हैं।
सील किए गए सभी सामानों की जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
महराजगंज: संदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी की मौत, पुलिस जांच में जुटी
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 17, 2025







