
मऊ

मऊ जनपद के पुलिस ने एक महिला से चेन लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी बबलू कुमार जायसवाल को गिरफ्तार कर लिया है। पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

मऊ जनपद के पुलिस ने एक महिला से चेन लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी बबलू कुमार जायसवाल को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से लूटी गई सोने की चेन, एक देशी तमंचा, एक जिंदा कारतूस और वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल बरामद की है।
13 अक्टूबर को हुई थी घटना:
यह घटना बीते 13 अक्टूबर को मौर्या ट्रेडर्स के सामने हुई थी, जहां एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति ने रास्ते से गुजर रही महिला को असलहा (तमंचा) दिखाकर उसकी सोने की चेन लूट ली थी। इस संबंध में सरायलखंसी थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।
वाराणसी का है आरोपी:
पुलिस अधीक्षक इलामारन जी के निर्देश पर, सरायलखंसी पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी बबलू कुमार जायसवाल को इन्दरपुर भलया मोड़ के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी वाराणसी के शिवपुर थाना क्षेत्र के भरलाई गांव का निवासी है।
गिरफ्तारी के बाद आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर उसे न्यायालय भेजा गया है। वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया गया है।
मेरठ: टीपी नगर के शिवहरे मंदिर से पीतल के 11 कलश चोरी, चौथी बार हुई घटनाhttps://t.co/jG8nd0PG16
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 17, 2025







