
मेरठ

मेरठ जनपद के टीपी नगर थाना क्षेत्र स्थित नई बस्ती के प्राचीन शिवहरे मंदिर में बीती रात चोरों ने मंदिर के गुंबद से पीतल के 11 कलश चोरी कर लिए। मंदिर में चोरी की यह चौथी घटना है। पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

मेरठ जनपद के टीपी नगर थाना क्षेत्र स्थित नई बस्ती के प्राचीन शिवहरे मंदिर में बीती रात चोरों ने मंदिर के गुंबद से पीतल के 11 कलश चोरी कर लिए। मंदिर में चोरी की यह चौथी घटना है।
सुबह पता चली चोरी:
मंदिर के पुजारी पंडित मुन्ना तिवारी जब सुबह सोकर उठे और उन्होंने गुंबद की ओर देखा तो 11 कलश गायब मिले। पुजारी ने तुरंत 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी।
पुजारी का बयान:
पंडित मुन्ना तिवारी ने बताया कि चोरी हुए 11 कलशों की कीमत लगभग 55 हजार रुपये है। ये कलश मंदिर के सौंदर्यीकरण के तहत अभी अप्रैल 2025 में ही लगवाए गए थे। पुजारी ने आशंका जताई कि चोर पिछले रास्ते से चढ़कर गुंबद से कलश उतारकर ले गए। उन्होंने टीपी नगर थाने में तहरीर दे दी है।
समिति ने जताई नाराजगी:
मंदिर समिति के सदस्य सुभाष चंद्र ने बताया कि लगातार चोरी की घटनाओं से ग्रामीण परेशान हैं। इससे पहले मंदिर का दानपात्र भी तोड़ा जा चुका है। उन्होंने कहा कि बार-बार चंदा एकत्र कर मंदिर की साज-सज्जा करना मुश्किल हो रहा है।
फिलहाल, मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच-पड़ताल कर रही है। मंदिर परिसर में कोई सीसीटीवी कैमरा न होने के कारण पुलिस को चोरों की पहचान करने में मुश्किल आ रही है।
गन्ना भुगतान समेत कई मांगों को लेकर भाकियू टिकैत ने मेरठ जिला मुख्यालय घेराhttps://t.co/uDOhAIFsG0
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 17, 2025







