“अमन का दीया” जलाकर मनाएं दिवाली युनुस खान की हिंदू-मुस्लिम सद्भाव की दिल को छू लेने वाली अपील

महराजगंज

रोशनी के महापर्व दीपावली के उपलक्ष्य में, लोकप्रिय समाजसेवी युनुस खान ने क्षेत्र की जनता से सद्भाव और भाईचारे के साथ यह पर्व मनाने की भावुक अपील की है।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

रोशनी के महापर्व दीपावली के उपलक्ष्य में, लोकप्रिय समाजसेवी युनुस खान ने क्षेत्र की जनता से सद्भाव और भाईचारे के साथ यह पर्व मनाने की भावुक अपील की है। उन्होंने कहा कि यह दिवाली अड्डा बाजार क्षेत्र समेत पूरे जिले के लिए गंगा-जमुनी तहज़ीब की मिसाल बननी चाहिए।

रोशनी का उत्सव, अच्छाई की जीत

युनुस खान ने अपने संदेश में कहा, “दीपावली केवल हिंदू भाइयों और बहनों का पर्व नहीं है, यह रोशनी का वह उत्सव है जो हमें अंधेरे पर अच्छाई की जीत का संदेश देता है।” उन्होंने सभी जनपदवासियों से आग्रह किया कि वे इस पर्व को पूरी शांति, सद्भाव और उल्लास के साथ मनाएं।

मुस्लिम भाइयों से अपील

दोनो समुदायों के बीच सेतु बनने के लिए पहचाने जाने वाले युनुस खान ने मुस्लिम भाइयों से विशेष अपील करते हुए कहा कि इस बार की दिवाली ‘भाईचारे की रोशनी’ लेकर आनी चाहिए। उन्होंने कहा, “मैं मुस्लिम भाइयों से अपील करता हूँ कि वे अपने हिंदू पड़ोसियों की खुशियों में शरीक हों, उनके घर जाकर मुबारकबाद दें, और मिलकर इस पावन पर्व की खुशियाँ बाँटें। जब हम साथ मिलकर ‘अमन का दीया’ जलाएंगे, तो हमारे नौतनवां क्षेत्र में विकास और प्रेम की रोशनी हमेशा बनी रहेगी।”

युनुस खान ने लोगों से यह भी सुनिश्चित करने का आह्वान किया कि त्योहार के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या तनाव न हो और सभी लोग एक-दूसरे की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करें। युनुस खान की यह समावेशी पहल जिले में हिंदू-मुस्लिम एकता के एक मजबूत उदाहरण के रूप में देखी जा रही है और उनकी अपील लोगों के दिलों को छू रही है।

 

Voice Of News 24

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *