
मेरठ

मेरठ जनपद के बकाया गन्ना भुगतान समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को मेरठ जिला मुख्यालय का घेराव किया। पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

मेरठ जनपद के बकाया गन्ना भुगतान समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को मेरठ जिला मुख्यालय का घेराव किया। जिला अध्यक्ष अनुराग चौधरी के नेतृत्व में हजारों किसान प्रदर्शन कर रहे हैं।
गन्ना भुगतान मुख्य मुद्दा:
किसानों का आरोप है कि सरकार द्वारा 14 दिन में गन्ना भुगतान की समय सीमा तय किए जाने के बावजूद किनौनी चीनी मिल ने पिछले साल तक का बकाया भुगतान नहीं किया है।
त्योहारों पर किसान परेशान:
जिला अध्यक्ष अनुराग चौधरी ने कहा कि त्योहारों के समय भी किसान को पिछले साल का बकाया भुगतान नहीं मिल पाया है, जिसके कारण वह अपने त्योहार नहीं मना पा रहा है और बच्चों के एडमिशन के लिए कर्ज लेना पड़ रहा है। प्रदर्शन की तैयारी में भाकियू कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट परिसर में ही खाना बनाते नजर आए।
बलरामपुर डायट में विज्ञान प्रदर्शनी: छात्रों के नवाचार मॉडल से डीएम प्रभावितhttps://t.co/cW2UTWN3xS
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 17, 2025







