बलरामपुर डायट में विज्ञान प्रदर्शनी: छात्रों के नवाचार मॉडल से डीएम प्रभावित

 

बलरामपुर

बलरामपुर जनपद के राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत शुक्रवार को डायट परिसर में जनपद स्तरीय विज्ञान और टीएलएम (शिक्षण अधिगम सामग्री) प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

बलरामपुर जनपद के राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत शुक्रवार को डायट परिसर में जनपद स्तरीय विज्ञान और टीएलएम (शिक्षण अधिगम सामग्री) प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में जिले के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने अपनी वैज्ञानिक प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

डीएम ने किया उद्घाटन:

प्रदर्शनी का उद्घाटन जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने किया। उन्होंने छात्रों द्वारा तैयार किए गए मॉडलों का अवलोकन किया और उनकी रचनात्मकता तथा नवाचार की जमकर सराहना की। डीएम ने कहा कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित होता है और उन्हें नई तकनीकों से अपडेट रहना चाहिए।

प्रदर्शनी में दिखाए गए मॉडल:

प्रदर्शनी में जूनियर (कक्षा 9-10) और सीनियर (कक्षा 11-12) वर्ग के कुल 42 विद्यार्थियों ने भाग लिया। छात्रों ने मिशन चंद्रयान-3, मैग्नेटिक ट्रेन, स्मार्ट हॉस्पिटल, वाटर सेंसर, नवीकरणीय ऊर्जा, जैव विविधता और जल संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर आकर्षक मॉडल प्रस्तुत किए।

छात्रों की कल्पनाशीलता और तकनीकी समझ ने उपस्थित अतिथियों को प्रभावित किया। इस दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक और प्रधानाचार्य डॉ. चंदन पांडे सहित कई शिक्षकगण मौजूद रहे, जिन्होंने छात्रों का उत्साह बढ़ाया।

 

 

 

Voice Of News24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *