बलरामपुर में सांप्रदायिक सद्भाव: मुस्लिम कारीगरों के दीयों से रोशन हो रहे हिंदू घर

बलरामपुर

बलरामपुर जनपद के दीपावली के मौके पर बलरामपुर का उतरौला क्षेत्र सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश कर रहा है। पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

बलरामपुर जनपद के दीपावली के मौके पर बलरामपुर का उतरौला क्षेत्र सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश कर रहा है। यहां मुस्लिम कारीगरों द्वारा बनाए गए मिट्टी के दीयों से हिंदू घर रोशन हो रहे हैं, जो गंगा-जमुनी तहजीब का जीवंत उदाहरण है।

रोजी-रोटी और भाईचारे का पर्व:

कासघर क्षेत्र में फिरोज़, निज़ाम, नियामत, रहमतुल्लाह, अय्यूब और अन्य मुस्लिम कारीगर कई हफ्तों से मिट्टी के दीये और पारंपरिक खिलौने बनाने में जुटे हैं। उनके बनाए ये दीये नगर के हिंदू घरों की शोभा बढ़ा रहे हैं।

कारीगरों का कहना है कि दीपावली उनके लिए सिर्फ त्योहार नहीं, बल्कि रोजगार और आपसी खुशियों का प्रतीक है। वे इसे अपने हिंदू भाइयों की खुशियों में शामिल होने का अवसर मानते हैं।

पूरे उतरौला में इस समय बाजारों में मिठाइयों और सजावटी सामानों की भारी भीड़ उमड़ रही है। यह सौहार्दपूर्ण नज़ारा उतरौला में हिंदू-मुस्लिम एकता और आपसी प्रेम की भावना को दर्शाता है।

 

Voice Of News24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *