बृजमनगंज: जुड़वां बच्चों को जन्म देने से पहले गर्भवती महिला की असमय मौत, परिवार में शोक

बृजमनगंज

महराजगंज जनपद के बृजमनगंज थाना क्षेत्र के नगर पंचायत बृजमनगंज, वार्ड नंबर 2 (रज्जूजोत) में एक 7.5 माह की गर्भवती महिला की असमय मृत्यु हो गई।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

महराजगंज जनपद के बृजमनगंज थाना क्षेत्र के नगर पंचायत बृजमनगंज, वार्ड नंबर 2 (रज्जूजोत) में एक 7.5 माह की गर्भवती महिला की असमय मृत्यु हो गई। मृतका की पहचान सुमित्रा पत्नी अनिल (उम्र 26 वर्ष) के रूप में हुई है, जो जुड़वां बच्चों की मां बनने वाली थीं।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बृजमनगंज से वार्ड ब्वॉय सुनील चौधरी द्वारा पुलिस को इसकी सूचना दी गई। परिजनों ने बताया कि सुमित्रा अचानक घर में बेहोश होकर गिर गईं, जिसके बाद उन्हें तुरंत एम्बुलेंस से सीएचसी लाया गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के अनुसार बताते चले की मृतका को जुड़वां बच्चों का गर्भ था, लेकिन प्रसव से पहले ही हुई इस अचानक मौत ने पूरे परिवार को गहरा आघात पहुंचाया है। परिजनों का कहना है कि सुमित्रा पहले स्वस्थ थीं और यह घटना समझ से परे है।

सूचना पर पुलिस सीएचसी पहुंची, लेकिन तब तक परिजन शव को घर ले जा चुके थे। पुलिस ने घर पहुंचकर आवश्यक जांच की और पाया कि मेमो में मृतका का नाम गलती से सावित्री दर्ज था, जबकि उनका सही नाम सुमित्रा है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और मामले में विधिक कार्यवाही की जा रही है। सुमित्रा की असमय मृत्यु से पूरे गांव में शोक की लहर है।

 

Voice Of News 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *