बलरामपुर: 7 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म मामले में 65 वर्षीय आरोपी गिरफ्तार

 

बलरामपुर

बलरामपुर जनपद के पुलिस ने 7 वर्षीय नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म के आरोप में तत्काल कार्रवाई करते हुए 65 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बलरामपुर: 7 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म मामले में 65 वर्षीय आरोपी गिरफ्तार।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

बलरामपुर जनपद के पुलिस ने 7 वर्षीय नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म के आरोप में तत्काल कार्रवाई करते हुए 65 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पचपेड़वा थाना क्षेत्र में हुई यह घटना दो दिन पहले (15 अक्टूबर 2025) की है।

क्या है मामला:

गणेशपुर सोनहटी गांव के एक व्यक्ति ने तहरीर दी कि 15 अक्टूबर को उनकी 7 वर्षीय बेटी घर के पीछे बाग में खेल रही थी, तभी गांव के ही 65 वर्षीय मुमताज अली ने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया।

पुलिस की तत्काल कार्रवाई:

शिकायत मिलते ही पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश चौहान के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। टीम ने शुक्रवार को आरोपी मुमताज अली को औरहवा मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया।

सख्त धाराओं में मुकदमा:

पुलिस ने आरोपी मुमताज अली के खिलाफ बीएनएस (भारतीय न्याय संहिता) और पॉक्सो (POCSO) एक्ट की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। आवश्यक विधिक कार्रवाई पूरी करने के बाद आरोपी को न्यायालय भेज दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने कहा कि महिलाओं और बालिकाओं के विरुद्ध अपराध करने वालों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। बलरामपुर पुलिस ऐसे अपराधों के प्रति ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति पर काम कर रही है।

 

 

Voice Of News24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *