
तुलसीपुर

बलरामपुर जनपद के तुलसीपुर शिक्षा क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय हरहटा में मिड-डे-मील में कटौती और शिक्षकों की अनुपस्थिति को लेकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

बलरामपुर जनपद के तुलसीपुर शिक्षा क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय हरहटा में मिड-डे-मील में कटौती और शिक्षकों की अनुपस्थिति को लेकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। ग्राम प्रधान समेत दर्जनों ग्रामीणों ने विद्यालय के बाहर नाराजगी व्यक्त की।
प्रमुख आरोप:
बच्चों को मेनू के अनुसार भरपेट मध्यान भोजन (Mid-Day Meal) नहीं मिल रहा है।
प्रधानाचार्य सिकंदर-ए-आज़म और अन्य शिक्षक अनियमित रूप से अनुपस्थित रहते हैं, जिससे पठन-पाठन प्रभावित हो रहा है।
ग्रामीणों ने अव्यवस्थाओं को लेकर मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत भी दर्ज कराई है।
प्रिंसिपल का बेतुका बयान:
विद्यालय के शिक्षकों ने प्रधानाचार्य के अनुपस्थित होने की बात स्वीकार की, लेकिन अन्य आरोपों को निराधार बताया। वहीं, प्रधानाचार्य सिकंदर-ए-आज़म ने फोन पर कहा कि वह बीआरसी पर हैं और “उन्हें ग्रामीणों से कोई मतलब नहीं है।” प्रधानाचार्य के इस रवैये से ग्रामीण आक्रोशित हैं।
#voiceofnews24 #news#trend #todaynews #updates #breaking #breakingnews pic.twitter.com/G0W0KuNp5P
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 17, 2025







