
ब्यूरो रिपोर्ट

टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर रवींद्र जडेजा के लिए आज एक बड़ा दिन रहा, क्योंकि उनकी पत्नी और जामनगर (उत्तर) की विधायक रीवाबा जडेजा ने गुजरात सरकार में मंत्री पद की शपथ ली।

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की अगुवाई में आज शुक्रवार को गुजरात मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ। गांधीनगर स्थित राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में रीवाबा जडेजा को नए कैबिनेट सदस्य के रूप में शामिल किया गया।
इस समारोह में राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा भी उपस्थित थे। मंत्रिमंडल विस्तार में हर्ष सांघवी ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली।
रीवाबा जडेजा अब मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नए मंत्रिमंडल का हिस्सा बन गई हैं।
उत्तराखंड में बद्रीनाथ के पास कंचन गंगा के ऊपर स्थित कुबेर पर्वत से एक ग्लेशियर टूटकर गिरा है। हालांकि, अच्छी बात यह रही कि इस घटना से किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। pic.twitter.com/hfq78upb37
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 17, 2025







