
महराजगंज

महराजगंज जनपद के महिला जिला अस्पताल में आज शुक्रवार को फायर ब्रिगेड और पुलिस टीम ने अग्नि सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया।। पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

महराजगंज जनपद के महिला जिला अस्पताल में आज शुक्रवार को फायर ब्रिगेड और पुलिस टीम ने अग्नि सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। अस्पताल स्टाफ और परिजनों को आग से बचाव का प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण के दौरान, गैस सिलेंडर रिसाव की काल्पनिक स्थिति बनाकर उससे निपटने के तरीके दिखाए गए। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने सलाह दी कि गैस रिसाव होने पर तुरंत रेगुलेटर बंद करें और बिजली के उपकरणों का इस्तेमाल न करें।
टीम ने सिलेंडर में लगी आग को बुझाने के लिए रेत, गीले कपड़े और फायर एक्सटिंग्विशर (अग्निशामक यंत्र) के प्रयोग का लाइव डेमो दिया। लोगों को फायर सेफ्टी उपकरणों के रखरखाव और आपातकालीन हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी भी दी गई।
अधिकारियों ने कहा कि ऐसे अभ्यास आपदा की स्थिति में लोगों को सतर्क और सक्षम बनाते हैं। अस्पताल प्रशासन ने टीम का आभार व्यक्त किया।
उत्तराखंड में बद्रीनाथ के पास कंचन गंगा के ऊपर स्थित कुबेर पर्वत से एक ग्लेशियर टूटकर गिरा है। हालांकि, अच्छी बात यह रही कि इस घटना से किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। pic.twitter.com/hfq78upb37
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 17, 2025







