
मऊ

मऊ जनपद के आगामी दिवाली और धनतेरस त्योहारों के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक (एसपी) इलामारन जी ने जिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के निर्देश दिए हैं। पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

मऊ जनपद के आगामी दिवाली और धनतेरस त्योहारों के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक (एसपी) इलामारन जी ने जिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के निर्देश दिए हैं। बाजारों, भीड़भाड़ वाले इलाकों और संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है।
मुख्य बातें:
सुरक्षा व्यवस्था: धनतेरस (18 तारीख) पर संभावित भीड़ के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। वर्दी और सादे कपड़ों में महिला पुलिसकर्मी भी तैनात रहेंगी।
विशेष निगरानी: डीजे, पटाखों और यातायात व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
अवैध पटाखों पर कार्रवाई: एसपी के निर्देश पर अवैध रूप से पटाखे बेचने वालों पर कार्रवाई हुई है। मधुबन और कोपागंज थाना क्षेत्रों में बिना लाइसेंस के पटाखे बेचने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध पटाखे भी बरामद किए हैं।
अन्य त्योहार: दीपावली के लिए स्थापित होने वाली लगभग 900 मूर्तियों के विसर्जन (21 तारीख से शुरू) और छठ पूजा की तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं। पटाखों के लाइसेंस धारकों के गोदामों की भी जांच की गई है।
मेरठ में सनसनीखेज चोरी: दिनदहाड़े 25 लाख की ज्वेलरी और कैश उड़ाया, वारदात CCTV में कैद।https://t.co/lLTxvC7kwc
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 17, 2025







