बलरामपुर: घर की छत पर चढ़ा तेंदुआ, ग्रामीणों ने खदेड़ा

बलरामपुर

बलरामपुर जनपद के तुलसीपुर रेंज के झौव्वा गांव में गुरुवार रात करीब 9 बजे एक तेंदुआ घर की छत पर चढ़ गया।


बलरामपुर जनपद के तुलसीपुर रेंज के झौव्वा गांव में गुरुवार रात करीब 9 बजे एक तेंदुआ घर की छत पर चढ़ गया। उसने नीचे बंधी गाय पर हमला करने की कोशिश की, लेकिन कुत्तों के भौंकने से घर के मालिक विशाल सिंह जग गए। सीसीटीवी में तेंदुआ दिखने के बाद विशाल ने गांव वालों को बुलाया।

लाठी-डंडे लेकर पहुंचे अनूप पाल सिंह, अभिजीत, मंटू समेत कई ग्रामीणों की भीड़ और शोर सुनकर तेंदुआ छत से कूदकर खेतों की ओर भाग निकला।

डीएफओ गौरव गर्ग ने बताया कि तेंदुए को पकड़ने के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं, जो लगातार गश्त कर रही हैं।

दहशत का माहौल:

इस घटना के बाद आसपास के दर्जनों गांवों में दहशत फैल गई है। ग्रामीण रातभर जागकर मवेशियों और बच्चों की रखवाली कर रहे हैं। पूर्व प्रधान अनूपपाल सिंह ने धान कटाई के सीजन में किसानों पर तेंदुए के हमले के खतरे पर चिंता जताई है।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि 15-20 किमी के इलाके में सक्रिय इस तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है। इलाके में पहले भी तेंदुए के हमले में पालतू कुत्ते और बछिया घायल हो चुके हैं, और तीन शावक भी देखे गए हैं।

 

 

Voice Of News24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *