
मेरठ

मेरठ जनपद के टीपीनगर थाना क्षेत्र में बुधवार को दिनदहाड़े एक कपड़ा व्यापारी अमरीश मित्तल के घर बड़ी चोरी हुई है। पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

मेरठ जनपद के टीपीनगर थाना क्षेत्र में बुधवार को दिनदहाड़े एक कपड़ा व्यापारी अमरीश मित्तल के घर बड़ी चोरी हुई है। नकाबपोश बदमाश ने मात्र पांच मिनट में 25 लाख रुपये की ज्वेलरी और 50 हजार रुपये नकद चोरी कर लिए। यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
घटना का विवरण: दोपहर करीब 4:04 बजे, जब व्यापारी अमरीश मित्तल दुकान पर थे और उनके बेटे-बहू खरीदारी के लिए बाहर थे, एक नकाबपोश बदमाश घर में घुसा। उसने महज पांच मिनट के भीतर (4:09 बजे तक) अलमारी से नकदी और आभूषण चुराए और फरार हो गया।
पुलिस जांच जारी: शाम 4:30 बजे जब परिजन घर लौटे तो मुख्य दरवाजा खुला मिला और चोरी का पता चला। घर का ताला बिना तोड़े खुला मिलने से मास्टर चाबी के इस्तेमाल की आशंका है। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की तलाश में कई टीमें लगी हुई हैं। जल्द ही मामले का खुलासा करने का आश्वासन दिया गया है।
Voice Of News 24: गुड माॅर्निंग डे स्पेशल – आज 17 अक्टूबर का दिन क्यों है खासhttps://t.co/lv5WNnRSW8
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 17, 2025







