धौलाना: छिजारसी टोल से 15 कुंतल मिलावटी पनीर जब्त, नष्ट

हापुड़

हापुड़ जनपद में धौलाना के छिजारसी टोल प्लाजा पर खाद्य सुरक्षा टीम ने मंगलवार रात बड़ी कार्रवाई करते हुए 15 कुंतल मिलावटी और बदबूदार पनीर जब्त किया। पूरी जानकारी के पढ़िए वाॅयस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट।

हापुड़ जनपद में धौलाना के छिजारसी टोल प्लाजा पर खाद्य सुरक्षा टीम ने मंगलवार रात बड़ी कार्रवाई करते हुए 15 कुंतल मिलावटी और बदबूदार पनीर जब्त किया। यह पनीर एक टाटा 407 गाड़ी से अमरोहा से दिल्ली ले जाया जा रहा था।

प्रारंभिक जांच में पनीर की गुणवत्ता संदिग्ध पाए जाने के बाद 4.20 लाख रुपये के अनुमानित मूल्य के इस पूरे जखीरे को पुलिस की मौजूदगी में मौके पर ही नष्ट कर दिया गया, ताकि जन स्वास्थ्य को खतरा न हो।

खाद्य सुरक्षा विभाग ने पनीर के दो नमूने लिए हैं। यह खेप गजरौला स्थित न्यूरोन डेयरी के रफीक अहमद की बताई जा रही है। अधिकारियों ने मिलावटी खाद्य पदार्थों के खिलाफ ऐसे अभियान जारी रखने की बात कही है।

 

 

 

Voice Of News24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *