
बुलंदशहर

बुलंदशहर जनपद के गढ़-मुक्तेश्वर स्टेट हाईवे पर एक चलती हुई मोटरसाइकिल अचानक आग के गोले में बदल गई।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

बुलंदशहर जनपद के गढ़-मुक्तेश्वर स्टेट हाईवे पर एक चलती हुई मोटरसाइकिल अचानक आग के गोले में बदल गई। नवीन मंडी के पास औरंगाबाद में हुई इस घटना में बाइक सवार युवक ने कूदकर बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाई। कुछ ही पलों में TVS Apache बाइक धू-धूकर जलकर खाक हो गई।
जानकारी के अनुसार बताते चले युवक ने हाल ही में एक फिलिंग स्टेशन से पेट्रोल भरवाया था और उसके कुछ ही देर बाद यह हादसा हो गया। चलती बाइक में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते उसने विकराल रूप ले लिया। गनीमत रही कि बाइक सवार युवक ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत बाइक से छलांग लगा दी, जिससे उसकी जान बच गई।
मौके पर मौजूद लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग इतनी तेजी से फैली कि बाइक को बचाया नहीं जा सका। इस घटना के बाद हाइवे पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन माना जा रहा है कि यह शॉर्ट-सर्किट या पेट्रोल लीकेज के कारण हुई होगी।
बुलंदशहर जनपद के गढ़-मुक्तेश्वर स्टेट हाईवे पर एक चलती हुई मोटरसाइकिल अचानक आग के गोले में बदल गई। नवीन मंडी के पास औरंगाबाद में हुई इस घटना में बाइक सवार युवक ने कूदकर बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाई। कुछ ही पलों में TVS Apache बाइक धू-धूकर जलकर खाक हो गई। pic.twitter.com/mi0Wwbns8b
— Voice of News 24 (@VOfnews24) July 19, 2025







