
सिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर जिले के इटवा थाना क्षेत्र में एक युवक के द्वारा आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

जनपद सिद्धार्थनगर के इटवा थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरी महरी गांव में एक युवक ने आत्महत्या कर ली। शनिवार देर शाम मंगल मिश्रा का शव घर के बरामदे में साड़ी से बने फंदे पर लटका मिला।
वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 संवादाता के मुताबिक, मंगल मिश्रा 21 वर्षीय अविवाहित युवक था। वह जनक मिश्रा का सबसे छोटा बेटा था। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मां-बाप सदमे की स्थिति में हैं।
उसकी मृत्यु से पूरा गांव शोक में डूबा है।
इस संबंध में इटवा थाने के प्रभारी श्याम सुंदर तिवारी ने बताया कि आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस पारिवारिक तनाव, मानसिक अवसाद और अन्य कारणों की जांच कर रही है। मोबाइल फोन और दस्तावेजों की भी जांच गहनता से की जा रही है। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही युवक कै मौत का असली वजह सामने आ सकेगा।
चंदौली जनपद में आकाशीय बिजली गिरने से एक दुखद हादसा हो गया, जिसमें खेत में धान की रोपाई कर रही चार महिलाएं इसकी चपेट में आ गईं। इस घटना में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से झुलस गईं।@Uppolice @chandaulipolice pic.twitter.com/3MeoF0ya3R
— Voice of News 24 (@VOfnews24) July 12, 2025







