



महाराजगंज
जनपद महाराजगंज के निचलौल में करंट की चपेट में आने से एक गाय की दर्दनाक मौत हो गई। पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट
महाराजगंज जनपद के निचलौल निवासी दिनेश यादव की गाय को करेंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई।
आज बुधवार की दोपहर निचलौल के रामहर्ष स्कूल के पास परागपुर सड़क पर जा रही गया अचानक करंट की चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उक्त घटना की सूचना मिलते ही गाय का मालिक दिनेश यादव मौके पर पहुंच कर विद्युत विभाग की लापरवाही पर नाराजगी दिखाते हुए शासन प्रशाशन से गुहार लगाया है। सड़क किनारे लगे अर्थिंग तार में करंट उतरी और गाय को चपेट में ले लिया। जिससे दिनेश यादव ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 के माध्यम से मालिक दिनेश ने मुख्यमंत्री योगी से न्याय का गुहार लगाया है, तथा यथासंभव मदद करने का अपील किया है।
महराजगंज : सर्प दंश से महिला की दर्दनाक मौत,मची चीख-पुकारhttps://t.co/jBsvfPuYpH
— Voice of News 24 (@VOfnews24) June 25, 2025