
सिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर जनपद के बांसी थाना क्षेत्र के निवासी आशीष जायसवाल को साइबर सेल की त्वरित कार्रवाई से बड़ी राहत मिली है।।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

सिद्धार्थनगर जनपद के बांसी थाना क्षेत्र के निवासी आशीष जायसवाल को साइबर सेल की त्वरित कार्रवाई से बड़ी राहत मिली है। यूपीआई (UPI) के माध्यम से गलत नंबर पर 95,000 रुपये चले जाने के बाद, साइबर सेल ने उनकी पूरी रकम सफलतापूर्वक वापस करा दी।
आशीष जायसवाल ने हाल ही में यूपीआई के जरिए पैसे ट्रांसफर करते समय गलती से गलत नंबर डाल दिया, जिसके कारण 95,000 रुपये की राशि किसी दूसरे खाते में चली गई। जैसे ही उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ, उन्होंने बिना देर किए साइबर सेल सिद्धार्थनगर को इसकी सूचना दी।
पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन के निर्देश पर, साइबर सेल की टीम ने तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी। अपर पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार प्रसाद और क्षेत्राधिकारी अपराध अरुणकांत सिंह के मार्गदर्शन में, टीम ने युद्धस्तर पर काम करते हुए पूरी राशि वापस कराने में सफलता हासिल की।
साइबर क्राइम थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार मौर्य के नेतृत्व में, निरीक्षक अरुण कुमार, हेड कांस्टेबल अतुल चौबे, दिलीप कुमार द्विवेदी और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे, जिन्होंने बुधवार को 95,000 रुपये की पूरी राशि आशीष के खाते में सफलतापूर्वक वापस करा दी।
आम जनता के लिए सीख
अपनी धनराशि वापस मिलने से प्रसन्न आशीष जायसवाल ने साइबर सेल की कार्यप्रणाली की जमकर सराहना की। यह घटना आम लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण सीख है कि यूपीआई से पैसे ट्रांसफर करते समय हमेशा प्राप्तकर्ता के नंबर और विवरण की ठीक से जांच कर लें, ताकि ऐसी गलतियों से बचा जा सके। साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता और पुलिस की तत्परता ऐसे मामलों में बेहद महत्वपूर्ण साबित होती है।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए जिलों में IAS नोडल अधिकारियों की तैनाती pic.twitter.com/Qhfq1gT2AK
— Voice of News 24 (@VOfnews24) June 18, 2025







