
महराजगंज

महराजगंज जनपद के घुघली थाना क्षेत्र के रामपुर मोड़ पर बीती रात चोरी की कई घटनाओं से इलाके में हड़कंप मच गया।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

महराजगंज जनपद के घुघली थाना क्षेत्र के रामपुर मोड़ पर बीती रात चोरी की कई घटनाओं से इलाके में हड़कंप मच गया। देर रात हुई बारिश के बीच अज्ञात चोरों ने एक देसी शराब की दुकान और एक गुमटी को अपना निशाना बनाया।
मिली जानकारी के अनुसार बताते चले की चोरों ने सबसे पहले रामपुर मोड़ स्थित देसी शराब की दुकान को निशाना बनाया। शातिर चोरों ने दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की दिशा बदल दी और मुख्य गेट पर लगे ताले को ईंट से तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन जब वे इसमें सफल नहीं हो पाए, तो उन्होंने दुकान के बगल में लगे जंगले के सहारे अंदर घुसने की कोशिश की।
इसके बाद चोरों ने रामपुर मोड़ से कुछ दूरी पर भरवलिया निवासी संजय की गुमटी को निशाना बनाया। चोरों ने गुमटी का फाटक तोड़ दिया और अंदर रखे लगभग 4 से 5 हजार रुपये मूल्य का सामान चुरा लिया। इसी क्रम में रामपुर बढ़िया निवासी सोनू कसौधन की किराने की दुकान का ताला तोड़ने का भी प्रयास किया गया, हालांकि चोर इसमें सफल नहीं हो सके।
“गांव की कटिंग चाय” मासिक पत्रिका,पति पत्नी और वो, जानें क्या है? इन सभी में संबंध, हैरान कर देने वाले कुछ रोचक तथ्य एवं महत्वपूर्ण घटनाएं, हृदय को झकझोर देने वाली ये मासिक पत्रिका एक बार जरूर
— Voice of News 24 (@VOfnews24) April 18, 2025







