सिद्धार्थनगर: सांसद जगदंबिका पाल की पहल पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित

सिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर जनपद के सांसद जगदंबिका पाल की पहल पर आज मंगलवार को सिद्धार्थनगर के खुनियांव विकासखंड में दो स्थानों पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट 

सिद्धार्थनगर जनपद के सांसद जगदंबिका पाल की पहल पर आज मंगलवार को सिद्धार्थनगर के खुनियांव विकासखंड में दो स्थानों पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर बजरा भारी ग्राम पंचायत और करौंदा खालसा में लगाए गए।

एनटीपीसी लिमिटेड के सामाजिक दायित्व के अंतर्गत आयोजित किए जा रहे इन 25 शिविरों में लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है। शिविरों में शरीर का सामान्य परीक्षण, रक्त, शुगर और ब्लड प्रेशर की जांच के साथ-साथ आंख, नाक, कान, गला और हड्डियों की भी जांच की जा रही है। सभी मरीजों को मुफ्त दवाएं भी उपलब्ध कराई जा रही हैं।

प्रत्येक गांव में 15 सदस्यों की एक टीम भेजी जा रही है, और स्वास्थ्य विभाग दवाओं का वितरण कर रहा है। एनटीपीसी लिमिटेड कमजोर दृष्टि वाले लोगों को निशुल्क चश्मे भी प्रदान कर रहा है।

सांसद जगदंबिका पाल ने दोनों शिविरों का उद्घाटन करते हुए कहा कि अक्सर आम लोगों को गंभीर बीमारियों का पता नहीं चल पाता और हर कोई जांच के लिए बाहर नहीं जा सकता। इसलिए, उनकी पहल पर हर विधानसभा में स्वास्थ्य शिविर लगाए जा रहे हैं।

उन्होंने यह भी बताया कि सभी मरीजों की जांच रिपोर्ट मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दी जाएगी, और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी मोतियाबिंद या अन्य ऑपरेशन के लिए मरीजों से संपर्क करेंगे।

शिविरों में सांसद प्रतिनिधि एसपी अग्रवाल, जयवर्धन तिवारी और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी भाग लिया।

 

Voice Of News 24 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *