
लखनऊ

उत्तर प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, प्रदेश में कहीं बूंदाबांदी तो कहीं धूप का सिलसिला 31 मई तक जारी रहने वाला है।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, प्रदेश में कहीं बूंदाबांदी तो कहीं धूप का सिलसिला 31 मई तक जारी रहने वाला है। अच्छी खबर यह है कि 28 मई तक प्रदेश में लू की परिस्थितियों पर लगाम रहेगी और तापमान में कोई खास बदलाव आने की संभावना नहीं है।
मौसम विभाग ने मंगलवार को प्रदेश के लगभग 23 जिलों में गरज के साथ बादल चमकने और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की चेतावनी जारी की है। इन जिलों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ वज्रपात भी हो सकता है।
इन जिलों में जारी हुई चेतावनी
देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, अयोध्या, अंबेडकरनगर, सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और आसपास के इलाके।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 28 मई तक ऐसा ही परिवर्तनशील मौसम रहेगा। इसके बाद, 29 मई से अगले दो-तीन दिनों तक बूंदाबांदी और हवाओं की तीव्रता व विस्तार में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।
मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और आकाशीय बिजली से बचाव के लिए आवश्यक सावधानी बरतने की अपील की है।
#महराजगंज जनपद के #धानी ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम सभा कानपार में धानी बाजार के नए #आंगनबाड़ी केंद्र के सामने स्थित #सामुदायिक शौचालय देखरेख के अभाव में अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है।@CMOfficeUP @DmMaharajganj @CdoMaharajganj pic.twitter.com/HNtvQinjTK
— Voice of News 24 (@VOfnews24) May 27, 2025







