



महराजगंज
देख-रेख के अभाव में बदहाल महराजगंज जिले का कानपार का सामुदायिक शौचालय, लापरवाहियों तलें आम जनमानस की सुविधाएं हो रही बर्बाद, सरकारी योजनाओं की जमीनी हकीकत सरकार की उम्मीदों को कर रही धूमिल। पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट
महराजगंज जनपद में धानी ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम सभा कानपार में धानी बाजार के नए आंगनबाड़ी केंद्र के सामने स्थित सामुदायिक शौचालय देख-रेख के अभाव में अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है। यह शौचालय हॉट बाजार और ग्रामवासियों की सुविधा के लिए बनाया गया था, लेकिन उचित रख-रखाव न होने के कारण इसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।
शौचालय परिसर में गंदगी का आलम है और नियमित सफाई न होने के कारण यह उपयोग के लायक नहीं रह गया है। दरवाजे और अन्य संरचनात्मक हिस्सों को भी क्षति पहुंची है। स्थानीय लोगों का कहना है कि निर्माण के बाद से इस पर ध्यान नहीं दिया गया, जिसके चलते यह अब खंडहर जैसा दिखने लगा है।
ग्रामीणों ने संबंधित अधिकारियों से इस सामुदायिक शौचालय की मरम्मत और नियमित सफाई की व्यवस्था कराने की मांग की है, ताकि यह एक बार फिर लोगों के लिए उपयोगी बन सके, लेकिन दफ्तर में बैठे अधिकारियों के पास इतना समय नहीं है कि वह जमीनी सच्चाई की जांच-परख कर उच्चाधिकारियों को इस समस्या से अवगत करायें।
एक तरफ जहां स्वच्छता अभियान के लक्ष्यों की बिगुल पूरे देश में बजाई जाती है, वहीं दूसरी तरफ सामुदायिक शौचालय की ऐसी हालत स्वच्छता अभियान के लक्ष्यों को बुलंदियों तक पहुंचने में किस तरह विघ्न बन रही है, जमीनी स्तर की सच्चाई से अंदाजा लगाया जा सकता है।
अब देखना यह दिलचस्प होगा कि प्रशासन इस समस्या पर कब ध्यान देता है? और कब इस सामुदायिक शौचालय की दशा सुधरती है और स्थानीय लोगों के चेहरे पर कब दोबारा मुस्कुराहट लौटेगी?
#महराजगंज जनपद के #धानी ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम सभा कानपार में धानी बाजार के नए #आंगनबाड़ी केंद्र के सामने स्थित #सामुदायिक शौचालय देखरेख के अभाव में अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है।@CMOfficeUP @DmMaharajganj @CdoMaharajganj pic.twitter.com/HNtvQinjTK
— Voice of News 24 (@VOfnews24) May 27, 2025